भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. स्वामी चिन्मयानंद पर रेप और प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाली लड़की के दोस्तों ने बुधवार को इस मामले से जुड़े कई सबूतों से भरा एक पेन ड्राइव एसआईटी (SIT) को सौंपा है. पीड़िता ने कहा कि मेरे दोस्तों ने एसआईटी को एक पेन ड्राइव दी है जिसमें आरोपी के खिलाफ तमाम सबूत हैं. बता दें कि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. SIT को पेन ड्राइव देने से पहले पीड़ित छात्रा ने 12 पन्नों में दर्ज शिकायत भी सौंपी थी. लड़की द्वारा SIT को दिए बयान में कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं. पीड़िता का कहना है कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल कर रेप किया है. पीड़िता का हॉस्टल के बाथरूम में नहाने का वीडियो बनाया गया और उस वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप करता रहा.
गौरतलब है कि एसआईट को पेन ड्राइव देने से पहले पीड़िता ने बताया कि चिन्मयानंद ने शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया है. चिन्मयानंद पीड़िता से मसाज करने का भी दबाव बनाता था और कई बार उसके साथ बंदूक के दम पर भी रेप हुआ है. लड़की ने भी अपने बचाव के लिए चिन्मयानंद का वीडियो बनाया है. लड़की ने इसके लिए अपनी चश्मे में खुफिया कैमरा लगाया और चिन्मयानंद का वीडियो बनाया है.