बाराबंकी जिले के सलारपुर निवासी संतोष बताते हैं कि वह पिछले 30 वर्षों से रेडियो का कार्यक्रम सुन रहे हैं ,जिसमे आये दिन गांव और देश का विकास और बदलाव की बात की जाती है ,लेकिन इन वर्षों में सड़क शौचालय पर जितना बात की गई उतनी चर्चा शिक्षा और चिकित्सा पर नही हुई ।संतोष का कहना है कि देश मे जो बदलाव हुआ है वह पर्याप्त नही है ।गांव के लोग समाज की मूलाधारा में आएं और उनके जीवन मे कुछ व्यापक बदलाव हो तब देश का बदलाव माना जायेगा।
इन्होंने पीएम मोदी से एक सवाल पूछा है कि सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली सरकार मूल्यपरक शिक्षा की बात क्यों नही करती ।
संतोष कहते हैं कि मैं पिछले 10 वर्षों से यह सवाल लोगों से पूछ रहा हूँ लेकिन इसपर कोई ठोस जवाब नही मिल पा रहा है, यंहा तक कि अच्छे दिन लाने वाली सरकार में भी हमारी सवाल का जवाब नही मिल पा रहा है।
इन्होंने पीएम मोदी से एक सवाल पूछा है कि सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली सरकार मूल्यपरक शिक्षा की बात क्यों नही करती ।
संतोष कहते हैं कि मैं पिछले 10 वर्षों से यह सवाल लोगों से पूछ रहा हूँ लेकिन इसपर कोई ठोस जवाब नही मिल पा रहा है, यंहा तक कि अच्छे दिन लाने वाली सरकार में भी हमारी सवाल का जवाब नही मिल पा रहा है।