बाराबंकी निवासी बाल काटने वाले संतोष ने पीएम मोदी से पूछा एक सवाल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

बाराबंकी निवासी बाल काटने वाले संतोष ने पीएम मोदी से पूछा एक सवाल

बाराबंकी जिले के सलारपुर निवासी संतोष बताते हैं कि वह पिछले 30 वर्षों से रेडियो का कार्यक्रम सुन रहे हैं ,जिसमे आये दिन गांव और देश का विकास और बदलाव की बात की जाती है ,लेकिन इन वर्षों में सड़क शौचालय पर जितना बात की गई उतनी चर्चा शिक्षा और चिकित्सा पर नही हुई ।संतोष का कहना है कि देश मे जो बदलाव हुआ है वह पर्याप्त नही है ।गांव के लोग समाज की मूलाधारा में आएं और उनके जीवन मे कुछ व्यापक बदलाव हो तब देश का बदलाव माना जायेगा।

इन्होंने पीएम मोदी से एक सवाल पूछा है कि सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली सरकार मूल्यपरक शिक्षा की बात क्यों नही करती ।

संतोष कहते हैं कि मैं पिछले 10 वर्षों से यह सवाल लोगों से पूछ रहा हूँ लेकिन इसपर कोई ठोस जवाब नही मिल पा रहा है, यंहा तक कि अच्छे दिन लाने वाली सरकार में भी हमारी सवाल का जवाब नही मिल पा रहा है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages