स्वच्छता अभियान पर हो रही खानापूर्ति को लेकर तहकीकात समाचार द्वारा चलाई गई खबर के बाद जिला प्रशासन लखनऊ हरकत में आया और इंदिरा नगर A ब्लॉक के इस इलाके को रातों रात साफ सुथरा किया गया। उसके बाद कल तक जंहा गंदगियों का अंबार था अब वँहा रजाई बिकने लगा
तहकीकात समाचार के लिए दोनों तस्वीर प्रदीप वर्मा ने भेजी है।
तहकीकात समाचार के लिए दोनों तस्वीर प्रदीप वर्मा ने भेजी है।
खबर लगने के पूर्व यंहा दृश्य कुछ इस तरहं से था।
http://www.tahkikatsamachar.in/2019/10/196.html खबर पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें।