शर्मनाक-लखनऊ में सगे भाई बहन ने रचाई शादी दिल्ली जाते वक्त पुलिस ने पकड़ा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

शर्मनाक-लखनऊ में सगे भाई बहन ने रचाई शादी दिल्ली जाते वक्त पुलिस ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से करीब 12 किलोमीटर दूर बौधि खुर्द गांव के एक परिवार में दो सगे भाई बहनों ने आपस मे शादी कर रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया 

 तीन बहनों में दूसरे नंबर की युवती ने अपने बड़े भाई से शादी कर ली बाद घर छोड़कर दिल्ली जाते वक्त दोनों शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन पर पकड़ गए। वहां से उन्हें सोमवार को मोहम्मदी थाने लाकर पुलिस ने युवती को पिता के सुपुर्द कर दिया, जबकि युवक का शांति भंग में चालान कर दिया।
अनुसूचित जाति के इस परिवार में युवक अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बहन से उसके संबंधों को लेकर गांव में पहले से चर्चाएं थीं, मगर किसी को यह अंदाज नहीं था कि वे दोनों इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। अब गांव के लोग इस घटना को लेकर अपने को काफी शर्मसार होने की बात कह रहे हैं।

यह युवक कोलकाता में मजूदरी करता था, एक साल पहले वह वहां से काम धंधा छोड़कर गांव ही आ गया था। बताते हैं कि आठ दिन पहले वह अपनी दूसरे नंबर की बहन के साथ चुपचाप घर से निकल गया। लखनऊ जाकर मंदिर में शादी रचाई। पांच दिन पहले वे दोनों लौटे तो बेटी की मांग में सिंदूर और पांव में बिछुए देखकर हैरान रह गई। लोकलाज की वजह से तुरंत ही उन्हें उतरवाया, ताकि किसी को पता न चले। इसके बाद मां-बाप ने सख्ती की तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। इसके बाद वे दिल्ली जाने के लिए शनिवार को घर से निकल पड़े। दोनों बस से शाहजहांपुर पहुंचे, वहां से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे तो जीआरपी को उन दोनों को देखकर कुछ शक हुआ। तलाशी ली तो युवक की जेब से सल्फास की डिब्बी मिली। इससे हैरान होते हुए सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने असलियत बता दी। इसके बाद जीआरपी ने मोहम्मदी थाना पुलिस को सूचना दी। वहां से पुलिस साथ लेकर आई। लड़की को पिता की सुपुर्दगी में देने के बाद युवक का शांति भंग में चालान कर दिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages