सोनहा थाना क्षेत के सेखुई गांव में बीती रात चोरों ने एक घर मे हाथ साफ कर दिया जिससे घर मे रखा एक बक्सा नया कपड़ा ,एक नया मिक्सर मशीन ,एक पंखा एवं कुछ अन्य सामान गयाब हो गया ।चोरों ने घर मे रखे अलमारी को भी तोड़ा लेकिन उसमें उन्हें कोई कीमती सामान नही मिला उसके बाद चोरों ने घर कई हिस्सों में तोड़फोड़ कर कीमती सामान हासिल करने के लिए प्रयास किया लेकिन उनके हाथ नगदी और आभूषण नही आया ।
पीड़ित रमेश वर्मा ने बताया कि जब घर के सब लोग सो रहे थे तब चोरों ने घर को निशाना बनाया उन्होंने बताया कि रात में किसी को कोई आहट नही हुआ घर मे चोरी होने की जानकारी सुबह हुई।जिसमे लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है ।
पीड़ित रमेश वर्मा ने बताया कि जब घर के सब लोग सो रहे थे तब चोरों ने घर को निशाना बनाया उन्होंने बताया कि रात में किसी को कोई आहट नही हुआ घर मे चोरी होने की जानकारी सुबह हुई।जिसमे लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है ।