बस्ती -जनपद में तेजी से फैल रहा 100 और 200 का नकली नोट ,छोटे दुकानदारों के लिए बनी समस्या - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

बस्ती -जनपद में तेजी से फैल रहा 100 और 200 का नकली नोट ,छोटे दुकानदारों के लिए बनी समस्या

के०सी० श्रीवास्तव-

जनपद के कई इलाकों में इस वक्त नकली नोटों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है जिसके चलते छोटे दुकानदारों और आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


सोनहा थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी राजू वर्मा ने बताया कि उनका सोनहा में दुकान है जहां पर वें गाड़ी मरम्मत करने का काम करते हैं ।उन्होंने बताया कि 2 अलग अलग मौकों पर उन्हें पैंसा मिला सही तरीके से पहचान न कर पाने की वजह से एक बार 200 रुपये का नकली नोट और एक बार 100 रुपये का नकली नोट ग्राहक थमा कर चला गया जिसकी जानकारी बाद में हुई कि नोट नकली है।

पचमोहनी निवासी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि वें सामान खरीदने के लिए बस्ती गए थे जंहा पर उन्हें 3000 रुपये का भुगतान करना था ।पैंसा देने के बाद दुकानदार ने 200 रुपये का नोट वापस करते हुए बताया कि यह नकली है ,उन्होंने बताया कि यह याद नही आ रहा है कि नकली नोट किसने दिया।

ऐसे ही कई और जगहों पर लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके हाथ नकली नोट लग चुका है ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages