बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री समेत 8 पूर्व विधायक सपा में शामिल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2020

बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री समेत 8 पूर्व विधायक सपा में शामिल

पीसी चौधरी ,लखनऊ

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित पूर्व सांसद तथा मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । इस अवसर को समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नये वर्ष में पार्टी को बड़ा तोहफा बताया।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और भाजपा पर भरोसा करने वालों की भी आंखें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि आज जब राम प्रसाद चौधरी के वाहनों का काफिला बस्ती से निकला तो अयोध्या व बाराबंकी में भी लोग हैरान हो गए। इनका अपने समर्थकों के साथ आज समाजवादी पार्टी में शामिल होना एक अच्छा संकेत है। अब लोगों का भरोसा भाजपा से टूटेगा। किसान तो भाजपा पर भरोसा कर पछता रहा है जबकि नौजवान तथा कामगार भी इनकी फर्जी घोषणा से अपने को काफी छला महसूस कर रहे हैं।अखिलेश मेंने कहा हम लेपटॉप दे रहे थे वो शौचालय बांट रहे हैं

बस्ती के रहने वाले पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के साथ ही आठ पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद ने भी आज सपा का दामन थामा। छह जिलापंचायत सदस्य और कई पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हुए। इस मौके पर सपा कार्यालय में सैकड़ों लोग मौजूद थे। राम प्रसाद चौधरी के साथ पूर्व सांसद अरविंद  चौधरी 
पूर्व विधायक दूधराम, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी व जितेंद्र कुमार,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मालती देवी, विपिन शुक्ला, सहित अन्य जिलों के कई पूर्व विधायकों और नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया ।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages