ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को चलते भारत ने खाड़ी क्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को चलते भारत ने खाड़ी क्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने एहतियातन खाड़ी क्षेत्र में युद्धपोत (वॉरशिप) तैनात कर दिया है. नौसेना के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना खाड़ी क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखे हुए है. साथ ही भारत के समुद्री व्यापार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी मौजूदगी कायम रख रही है. बता दें ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने बुधवार को कहा कि इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर दागी गईं 15 मिसाइलों के हमले में 80 'अमेरिकी आतंकी' मारे गए.
                  प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टेट टीवी ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि अगर वाशिंगटन ने कोई जवाबी कार्रवाई की तो ईरान के पास अन्य 100 जगह निशाने पर हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि अमेरिकी हेलीकॉप्टर और सैन्य उपकरण को भी नुकसान पहुंचा है. बता दें, ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए हैं. बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. सुलेमानी पर हमले का आदेश शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया था. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है और वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages