19वीं सदी के महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की जयंती अपना दल ने मनाया - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

19वीं सदी के महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की जयंती अपना दल ने मनाया


अपना दल एस ने रविवार को बभनान स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला महासचिव राजमणि पटेल की अध्यक्षता में 19वीं सदी के महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की 144वीं जयंती धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संत गाडगे द्वारा किए गये कार्यों पर चर्चा करते हुए उनकी विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।

  जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मा. रेखा पटेल ने कहा कि संत गाडगे जी मानवता के सच्चे हितैषी, सामाजिक समानता के द्योतक थे। संत गाडगे जी ने अपने जीवन विचार एवं कार्यों के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र के सम्मुख अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया। संत गाडगे ने अपने जीवन काल में लगभग 60 संस्थाओं स्कूल धर्मशाला गौशाला छात्रावास अस्पताल विश्रामालय वृद्ध आश्रम आदि का निर्माण कराया।

प्रदेश सचिव झिनकान चौधरी ने कहा कि गाडगे बाबा आजीवन सामाजिक अन्यायों के खिलाफ संघर्षरत रहे तथा अपने समाज को जागरूक करते रहे। उन्होंने सामाजिक कार्य और जनसेवा को ही अपना धर्म बना लिया था। वे व्यर्थ के कर्मकांडों, मूर्तिपूजा व खोखली परम्पराओं से दूर रहे। जाति प्रथा और अस्पृश्यता को बाबा सबसे घृणित और अधर्म कहते थे।संत गाडगे जी गौतम बुद्ध की तरह पीड़ित मानवता की सहायता ,समाज सेवा के लिए गृहत्याग किया। कार्यक्रम का संचालन अब्बास अली ने किया। इसके पूर्व नगर पंचायत बभनान के प्रथम आगमन पर राज्यमंत्री रेखा पटेल का नगर पंचायत की सीमा पर सभासद राजमणि पटेल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर राम सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी,अजय कुमार एडवोकेट, पवन कुमार कन्नौजिया, राम गोपाल कन्नौजिया,संतराम पटेल,इन्द्रजीत प्रजापति, प्रमोद कुमार पाल ,कमलेश,रामकुमार पटेल ,राम गोपाल कन्नौजिया,पवन कुमार कन्नौजिया, अमित आर्य, शिवपूजन पटेल, बाबूराम वर्मा, सुनील कुमार पटेल अभिषेक आर्य, भागीरथी पटेल, प्रमोद आर्य, आशीष ,राम किशन कनौजिया ,राम जीत पटेल आदि मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages