कृपा शंकर चौधरी-
जिला संवाददाता
गोरखपुर जिले की पुलिस ने एटीएम के पास धोखाधड़ी कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है , पुलिस के मुताबिक एटीएम कार्ड से ठगी करने वालों का यह एक संगठित गिरोह है और वह ग्रामीण क्षेत्रों के कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ लाईन में लगकर पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड का पिन नम्बर जान लेते थे तथा उनका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर अन्य एटीएम से रुपया निकाल लेते थे ।
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुलिस ने बताया कि यह गैंग शहर में काफी दिन से सक्रिय था जो मंगलवार को मलांव स्थिति इंडिया नंo 1 एटीएम मशीन के पास ठगी को अंजाम देने के फिराक में था जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौधरी ,उ0नि0 रविसेन यादव ,उ0नि0 शेर बहादुर यादव ,हे0का0 जगदीश प्रसाद आर्या ,का0 राकेश कुमार,का0 अनुराग यादव ,का0 अजय कुमार भारती द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विनय शुक्ला उर्फ डब्लू पुत्र राम गोपाल शुक्ला निवासी बिगहियां थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र 20 वर्ष ,अंशुमान सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र इन्द्रेश कुमार सिंह निवासी घपटहियां थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष ,हरिकेश निषाद पुत्र स्वo राज कपूर निषाद निवासी भस्मा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर उम्र 24 वर्ष एवं वीरु कुमार पुत्र स्वo भोला निवासी भस्मा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष शामिल हैं। इन अभियुक्तों के पास से चार अदद एटीएम कार्ड व धोखाधड़ी के 2050 रुपये तथा अभियुक्त विनय शुक्ला के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा,एक मोटरसाइकिल व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है,चारों अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
जिला संवाददाता
गोरखपुर जिले की पुलिस ने एटीएम के पास धोखाधड़ी कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है , पुलिस के मुताबिक एटीएम कार्ड से ठगी करने वालों का यह एक संगठित गिरोह है और वह ग्रामीण क्षेत्रों के कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ लाईन में लगकर पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड का पिन नम्बर जान लेते थे तथा उनका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर अन्य एटीएम से रुपया निकाल लेते थे ।
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुलिस ने बताया कि यह गैंग शहर में काफी दिन से सक्रिय था जो मंगलवार को मलांव स्थिति इंडिया नंo 1 एटीएम मशीन के पास ठगी को अंजाम देने के फिराक में था जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौधरी ,उ0नि0 रविसेन यादव ,उ0नि0 शेर बहादुर यादव ,हे0का0 जगदीश प्रसाद आर्या ,का0 राकेश कुमार,का0 अनुराग यादव ,का0 अजय कुमार भारती द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विनय शुक्ला उर्फ डब्लू पुत्र राम गोपाल शुक्ला निवासी बिगहियां थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र 20 वर्ष ,अंशुमान सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र इन्द्रेश कुमार सिंह निवासी घपटहियां थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष ,हरिकेश निषाद पुत्र स्वo राज कपूर निषाद निवासी भस्मा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर उम्र 24 वर्ष एवं वीरु कुमार पुत्र स्वo भोला निवासी भस्मा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष शामिल हैं। इन अभियुक्तों के पास से चार अदद एटीएम कार्ड व धोखाधड़ी के 2050 रुपये तथा अभियुक्त विनय शुक्ला के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा,एक मोटरसाइकिल व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है,चारों अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।