कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों पर पहले जो पाबंदियां लगाई हुई थी उनको बढ़ाकर 2 अप्रैल तक कर दिया है और साथ में कुछ और निर्देश भी जारी किए हैं। योगी सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है, पहले उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का फैसला हुआ था।
योगी सरकार ने इसके अलावा सभी पर्यटक स्थलों को भी बंद करने का फैसला किया है और यह निर्देश भी 2 अप्रैल तक लागू रहेगा। इन सबके अलावा उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक सभी तरह के धरना प्रदर्शनों ,प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है।