विश्व भर में फैल रहे कोरोना वायरस ने बड़े बड़े दिग्गजों को भी हैरान परेशान कर दिया है जिसके कारण एहतियात के तौर पर लोग आइसोलेशन हो रहे हैं।
उधर राजधानी लखनऊ में कनिका कपूर के पार्टी से कई लोगों को वायरस के चपेट में आने की संभावना है बताया जा रहा है कि कनिका कपूर के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयप्रताप सिंह भी शामिल थे ।
15 मार्च को हुए पार्टी में जय प्रताप सिंह कनिका कपूर से मिले थे उसके बाद 18 मार्च को रुधौली विधानसभा के विधायक संजय प्रताप जायसवाल मंत्री जय प्रताप सिंह से मुलाकात की थी।
हालांकि राहत भरी खबर यह है कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
हालांकि अभी भी वह आइसोलेशन में रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि सप्ताह भर बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन से बाहर जाने की इजाजत होगी.