उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध एक मरीज मिला है। कोरोना से संदिग्ध लक्षण मिलने पर मरीज को आननफानन में लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। केंद्रीय टीम निरीक्षण भी कर चुकी है। दरअसल, फैजाबाद के रुदौली निवासी 32 वर्षीय युवक सऊदी से आया था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान युवक में कोरोना से संदिग्ध लक्षण मिले। जिसे लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।