लॉकडाउन (बंदी) एक इमर्जेंसी व्यवस्था होती है। अगर किसी क्षेत्र में लॉकडाउन हो जाता है तो उस क्षेत्र के लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। जीवन के लिए आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है। अगर किसी को दवा या अनाज की जरूरत है तो बाहर जा सकता है या फिर अस्पताल और बैंक के काम के लिए अनुमति मिल सकती है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल के काम से भी बाहर निकलने की अनुमति मिल सती है।
किसी तरह के खतरे से इंसान और किसी इलाके को बचाने के लिए लॉकडाउन किया जाता है। जैसे कोरोना के संक्रमण को लेकर कई देशों में किया गया है। कोरोनावायरस का संक्रमण एक-दूसरे इंसान में न हो इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर कम निकले। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए कुछ देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है।
चीन, डेनमार्क, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। चूंकि चीन में ही सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया था, इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया। इटली में मामला गंभीर होने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया। उसके बाद स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया।
देश के80 से ज्यादा शहर किये गए बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में 80 से ज्यादा छोटे-बड़े शहरों को बंद कर दिया गया है, जिसमे उत्तर प्रदेश के 15 शहर शामिल हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है और महाराष्ट्र में धारा144 लागू कर दी गई है।
किसी तरह के खतरे से इंसान और किसी इलाके को बचाने के लिए लॉकडाउन किया जाता है। जैसे कोरोना के संक्रमण को लेकर कई देशों में किया गया है। कोरोनावायरस का संक्रमण एक-दूसरे इंसान में न हो इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर कम निकले। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए कुछ देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है।
चीन, डेनमार्क, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। चूंकि चीन में ही सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया था, इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया। इटली में मामला गंभीर होने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया। उसके बाद स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया।
देश के80 से ज्यादा शहर किये गए बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में 80 से ज्यादा छोटे-बड़े शहरों को बंद कर दिया गया है, जिसमे उत्तर प्रदेश के 15 शहर शामिल हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है और महाराष्ट्र में धारा144 लागू कर दी गई है।
ये सेवाएं जारी रहेंगी
1. कानून व्यवस्था को लागू करने वाले और मजिस्ट्रेट के सारे ऑफिस खुले रहेंगे.
2. पुलिस का कामकाज जारी रहेगा.
3. सभी अस्पताल, दमकल का काम जारी रहेगा.
4. राशन की दुकानें खुली रहेंगी.
5. बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे.
6. पानी की सप्लाई से जुड़े सभी विभाग खुले रहेंगे. नगर निगम का काम जारी रहेगा.
7. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र है. ऐसे में उससे जुड़े सभी विभागों में काम होगा.
8. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का काम जारी रहेगा.
9. बैंकों में कैशियर रहेंगे ताकि लोग अपने पैसे निकाल सके.
10. टेलीकॉम, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सर्विस जारी रहेगी.
11. जो जरूरी चीजें हैं, जैसे खाना, दवाई से संबंधित सभी काम जारी रहेंगे. केमिस्ट और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.
12. खाने से संबंधित जैसे- ग्रोसरी, दूध, मीट की दुकानें खुली रहेंगी.
13. मिल्क प्लांट में काम जारी रहेगा.
14. जनरल किराने के दुकानें खुली रहेंगी.
15. रेस्टोरेंट से सिर्फ टेकअवे और होम डिलिवरी होगी.
16. पेट्रोल और एलपीजी की एजेंसी खुली रहेंगी.
17. जानवरों के खाने-पीने के सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.