बस्ती व संतकबीर नगर के तीन जमाती सीतापुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी सीतापुर जिले के बिसवां में तब्लीगी जमात में शामिल होने गए थे। इसमें दो बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के ग्राम परसा और पचदेवरी के निवासी हैं। एक संतकबीर नगर के दुधारा थाना के मदाईसूरत गांव का रहने वाला है।
रुधौली के एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने बताया कि शक के आधार पर सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। 13 अप्रैल को तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि जनपद में इससे पहले 14 लोगों में कोरोना वायरस को पॉजिटिव पाया गया है।