कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बड़ा फ़ैसला लिया है। राज्य सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह सील कर दिया है। यह प्रतिबंध बुधवार रात से लागू होगा। इनमें गौतमबुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, वाराणसी, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, आगरा, कानपुर जिले शामिल हैं। और जिलों को भी सील किया जा सकता है ,इस दौरान लोगों को ज़रूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यवस्था करेगी।
इन सभी जिलों में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्र सरकार की ओर से देश भर में लागू किये गये लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है और इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इसे लेकर चर्चा जारी है। ख़बरों के मुताबिक़, कई राज्य सरकारों ने केंद्र से कहा है कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाये। ऐसे में केंद्र सरकार के किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है।