बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में मोहम्मद नसीम ( 18 ) , मोहम्मद वसीम ( 16 ) निवासी परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती तथा मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा निवासी अली अहमद ( 58 ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । देवबंद से आए दोनों छात्रों को प्रशासन ने पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन करा रखा था । उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा था , जबकि जमोहारा के मस्जिद और स्कूल में शरण लिए नौ जमातियों में से दो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल भेजा गया था । जिसमें जमातियों को शरण देने वाले अली अहमद भी पॉजिटिव पाए गए हैं । प्रशासन ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा गांव को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है । यहां पर सैनिटाइजेशन से लेकर सर्वे आदि के काम पहले से चल रहे हैं । अब नई जगह के तौर पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का परसा जाफर गांव सामने आया है । जहां पर कार्यवाही के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है ।
बस्ती : जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है । अब तक यहां कुल 19 मामले सामने आये हैं जिनमें एक की मौत पहले हो चुकी है और इनमें से चार ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं शेष 14 का इलाज चल रहा है ।