देश भर में 50 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, एम्स के डॉक्टर भी आये चपेट में - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

देश भर में 50 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, एम्स के डॉक्टर भी आये चपेट में

देश में जारी कोरोना संकट से डॉक्टर भी अछूते नहीं हैं. देशभर में अबतक 50 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहल AIIMS के एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. दिल्ली में अबतक 7 डॉक्टर COVID-19 से संक्रमित हो चुके हैं. 
बुधवार को भी सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. बताया गया था कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही टीम में शामिल एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ है. वहीं, जैव रसायन विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में तृतीय वर्ष की छात्रा, महिला रेजिडेंट डॉक्टर के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह हाल ही में विदेश यात्रा पर गयी थीं. दोनों में कोविड-19 के लक्षण दिखे और उनकी जांच रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आयी है. दोनों का सफदरजंग के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है. वहीं, दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर और कैंसर सेंटर का एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया था. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages