जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भानपुर तहसील के नरखोरिया कोरेन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर 29 लोग रखे गए हैं। प्राइमरी स्कूल भानपुर में 12 तथा शेल्टर होम सावित्री विद्या विहार में कुल 66 लोग रखे गए हैं। इसमें से 54 सिद्धार्थनगर एवं अन्य दूसरे जिलों के हैं।
जिलाधिकारी ने लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया तथा सोशल डिस्टेंस के पालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने तहसील में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने सभी रसोइयों को निर्देशित किया कि वे अच्छी तरह से हाथ धोकर खाना बनाएं बीच-बीच में भी साबुन से हाथ धोते रहें मास्क हमेशा लगाए रखें।
उन्होंने उपजिलाधिकारी भानपुर को निर्देश दिया कि क्षेत्र में लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराएं, लोग अकारण सड़कों पर न घूमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
इस दौरान एसडीएम आसाराम वर्मा तथा तहसीलदार देवकीनंदन त्रिपाठी एवं तहसील कर्मी गण उपस्थित रहे।