भारत में सबसे ज्यादा मई में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, लॉकडाउन ने की बड़ी मदद : सूत्र - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

भारत में सबसे ज्यादा मई में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, लॉकडाउन ने की बड़ी मदद : सूत्र

देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गृह मंत्रालय से जुडे़ सूत्रों की मानें तो सरकार का आंतरिक आकलन है कि भारत में कोरोना के मामले मई के पहले हफ्ते में अपने चरम पर होंगे. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगेगी. जिन राज्यों ने सबसे पहले लॉकडाउन शुरू किया था, उनमें कोरोना संक्रमितों की संख्या व अन्य मुश्किलें कम होंगी. राजस्थान, पंजाब और बिहार सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना में इन राज्यों में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा कि सरकार मान रही है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, 'हम ज्यादा लोगों के टेस्ट करेंगे तो नंबर बढ़ेंगे और जिन लोगों को लक्षण दिखाई देने के बाद आइसोलेट किया गया है, ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. अगला एक हफ्ता बेहद अहम है. भारत तेजी से संदिग्धों की जांच कर रहा है. जिन लोगों में बीमारी के लक्षण नजर आ रहे हैं, टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया जा रहा है.'भारत में लॉकडाउन किये जाने की वजह से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक मदद मिली है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages