देश की सबसे बड़ी राष्ट्रभक्त पार्टी बीजेपी ने कभी भी भ्रष्टाचार न करने और घोटाले से दूर रहने की कसम खाई है तभी तो छतीसगढ़ और झारखंड की सरकार ने रैपिड टेस्ट किट 337 और 380 रुपये में दक्षिण कोरिया के एसडी बायोसेंसर कंपनी से खरीदा है ।और वहीं चाइना के नकली माल को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 795 रुपये में खरीद लिया ।
अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या केंद्र सरकार का इसपर कोई गाइडलाइन नही है और अगर है तो केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा खरीदा गया किट इतना महंगा क्यों है।