US में एक दिन में इस संक्रमण से मरने वालों की यह संख्या अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. अभी तक वहां एक दिन में मरने वालों की संख्या 1169 थी.
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस की चपेट में आने से अमेरिका में अभी तक 7400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहां करीब पौने तीन लाख लोग इससे संक्रमित हैं. अमेरिकी सरकार बचाव के सभी कदम उठाने की बात कह रही है लेकिन जिस तरह से अमेरिका कोरोना की जद में घिर चुका है, फिलहाल के लिए तो स्थिति में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.
अमेरिकामें कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है. 'टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक, 'जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी' ने आंकड़ा जारी किया है कि अमेरिका में अभी तक एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 1480 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार शाम (भारतीय समयानुसार) तक है.