कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट चिन्हित बस्ती में किसी भी नए कार्यालय और प्रतिष्ठान को खोलने के लिए जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने अगले लॉक डाउन के तारीख तक रोक लगा दिया है।
जिला अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि जारी करते हुए बताया कि जिले में हॉटस्पॉट चिन्हित तथा कोविड - 19 के संक्रमित मरीजों के कारण यह स्पष्ट है कि बस्ती जनपद में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । इसलिए आम नागरिक अधिकारियो और कर्मचारियों को यह निर्देशित किया जाता है कि जनपद बस्ती के सम्पूर्ण क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय , इकाई , प्रतिष्ठान अथवा सेवा , चाहे वह केन्द्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो या फिर अर्द्धसरकारी हो अथवा निजी क्षेत्र की हो किसी भी हालत में प्रारम्भ नहीं की जायेगी । जिला अधिकारी ने बताया कि समस्त नागरिक , अधिकारी एवं कर्मचारी कोविड - 19 प्रोटोकाल एवं लॉकडाउन का पालन पूर्वत करते रहेंगे ।