सदर विधायक दयाराम चौधरी ने जरूरतमंदों को दिया राहत पैकेट - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

सदर विधायक दयाराम चौधरी ने जरूरतमंदों को दिया राहत पैकेट

विश्वपति वर्मा (सौरभ)
बस्ती -सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कोरोना संकट के दौरान गुरूवार को ग्रामसभा भद्रेश्वर नाथ, डारीडीहा और मिश्रौलिया में जरूरतमंदों को राशन, सब्जी, साबुन, मास्क आदि का वितरण किया ,इस दौरान डारीडीहा प्रधान राम रूप चौधरी, भदेश्वरनाथ के प्रधान इंद्रेस्वर गिरी, मिश्रौलिया प्रधान गणेश प्रसाद, जगदम्बा चौधरी और लाल चन्द्र पटेल ने राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाने में सहयोग किया।
असहायों को राहत सामग्री देते हुए विधायक ने कहा कि वे लॉक डाउन का कडाई से पालन करें ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके। गेहूं की कटाई और खरीददारी के बारे में उन्होंने बताया कि किसानों को इसके लिए चिंता करने की जरूरत नही है किसानों को अपने फसल को काटने और बाजार में बेंचने के लिए शासन द्वारा अनुमति दिया गया है लेकिन इसके लिए लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है,  उन्होंने लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन के दौरान लोग सामाजिक दूरी बनाकर रहें क्योंकि यही कोरोना वायरस के संक्रमण के चैन को खत्म करेगा।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages