बस्ती- लॉकडाउन के बीच जनता को जरूरी सामानों की समस्या उत्पन्न न हो पाए इसके लिए सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा लगातार असहाय लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवस्थीपुर ,सुदामा गंज चौराहा और भटोला में खाने का पैकेट वितरित किया ।
विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने तहकीकात समाचार को बताया कि क्षेत्र के लोगों को खाने का पैकेट देते हुए उनसे लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील किया गया, लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाकर रहने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर जरूरत मंद को राशन और खाने के पैकेट की समस्या न हो इसके लिये हम लोग ग्राम वासियों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए हैं इस मौके पर प्रधान गुड्डू चौधरी और विशाल कुमार भी खाने के पैकेट को जरूरतमंद लोगों में वितरित करवाने में सहयोग किया।