बस्ती के कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोग हुए चिन्हित,प्रभारी निरीक्षक ने जारी किया लिस्ट - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बस्ती के कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोग हुए चिन्हित,प्रभारी निरीक्षक ने जारी किया लिस्ट

प्रभारी निरीक्षक,थाना -गुलरिहा,गोरखपुर द्वारा अपनी रिपोर्ट दिनाकित 31-3 -2020 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हसनैन अली (कोरोना मरीज) पुत्र अकबर अली निवासी तुर्कहिया गाँधी नगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष दिनांक 29.03.2020 को सदर अस्पताल बस्ती से रिफर होकर 108 एम्बुलेन्स से अपने भाई हसन , साबीर अली , माँ रोशन जहाँ के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज हेतु आया तथा समय 15 .42 बजे एडमिट हुआ जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान दिनांक 30 . 03.2020 को समय 08.00 बजे हो गयी । 
 मृत्यु के बाद बोलेरो संख्या UP53FT1520 में सवार होकर दिन मे 11.00 बजे मृतक के शव को लेकर उसके परिजन उसकी बहन नूर फातिमा,बहनोई हसरत अली , मृतक का भाई हसन , साबिर अली उसकी माँ रोशन जहाँ बस्ती चले गये । हसनैन अली के सम्पर्क में आने वाले लोगों के बारे में उसके भाई साबिर अली से जरिये फोन जो जानकारी प्राप्त हुई उसका विवरण निम्नानुसार है मृतक हसनैन के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का नाम व पता : 1 -साबिर अली पुत्र अकबर अली निवासी तुर्कहिया गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती । मो0नं0 - 9795244326 2 -हसन पुत्र अकबर अली निवासी तुर्कहिया गाँधीनगर थाना कोतवाली , बस्ती । 3 -रोशन जहाँ पत्नी अकबर अली निवासी तुर्कहिया गाँधीनगर थाना कोतवाली , बस्ती । 4 -नूर फातिमा पत्नी हसरत अली निवासी मोहनलालपुर भट्टा थाना तिवारीपुर गोरखपुर । 5 -हसरत अली पुत्र लियाकत अली निवासी मोहनलालपुर भट्टा थाना तिवारीपुर गोरखपुर । 6 - नथुनी यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी विशुनपुरा खुर्द थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद - कुशीनगर उम्र 24 वर्ष मो0नं - 9838361946 ( चालक बोलेरो संख्या - UP53FT1522 हाल पता मोहम्मद मुस्लिम पुत्र गोलद्दीन निवासी फत्तेहपुर थाना चिलुवाताल गोरखपुर का मकान 7 -एम्बुलेन्स 108 का चालक व सहायक जनपद बस्ती । । 8 - सदर अस्पताल जनपद - बस्ती मे इलाज करने वाले डाक्टर व उनका स्टाफ । 9 -जनपद बस्ती में मृतक के परिजन , रिस्तेदार व अन्तिम क्रिया में शामिल होने वाले लोग चालक नथुनी यादव के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का नाम व पता 1 -जितेन्द्र गौड पुत्र उदयभान गौड़ निवासी कटनी थाना हाटा जनपद कुशीनगर उम्र 60वर्ष मो0नं0 9648875044 पता रेखई राम मो0नं0 - 9670294297 निवासी मेडिकल कैम्पस थाना गुलरिहा गोरखपुर 2 -उमेश कुमार पुत्र रामसमुझ प्रसाद निवासी मुगलहा थाना गुलरिहा जनपद - गोरखपुर उम्र 30 . वर्ष मो0नं0 - 73928835133 3 -सुषमालाल पत्नी स्व0 दीपक लाल निवासी महमूरगंज ईसाई बस्ती थाना मडूवाडीह जनपद वाराणसी । 4 -साहिल पुत्र स्व० दीपकलाल निवासी महमूरगंज ईसाई बस्ती थाना मडूवाडीह जनपद वाराणसी मो0नं0 - 8077602288 मृतक हसनैन की बहन नूर फातिमा के सम्पर्क में आने वाले ब्यक्ति 1 - नूर फातिमा पत्नी हसरत अली निवासी मोहनलालपुर भट्ठा थाना तिवारीपुर , गोरखपुर । यह भी अवगत कराया गया है कि नथुनी यादव , जितेन्द्र गौड़ , उमेश कुमार , साहिल सुषमालाल उपरोक्त को प्रभारी निरीक्षक - गुलरिहा द्वारा अपने स्तर से 14 दिवस कोरन्टाईन मे रहने व सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया गया है

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages