चिकित्सा अधिकारी डॉo वीके वर्मा और बृजेश पटेल ने बनकटवा गांव में पहुंच कर दिया राहत सामग्री और सुझाव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

चिकित्सा अधिकारी डॉo वीके वर्मा और बृजेश पटेल ने बनकटवा गांव में पहुंच कर दिया राहत सामग्री और सुझाव

कोरोना महामारी के इस जंग में सरदार सेना के महासचिव चौधरी बृजेश पटेल और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीके वर्मा द्वारा लगातर लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों में राहत सामग्री वितरित करने का  सिलसिला जारी है,इसी क्रम में आज जनपद के बनकटवा ग्राम पंचायत में मास्क साबुन और बच्चों के लिए बिस्कुट ,टॉफी कुरकुरे आदि का वितरण किया गया इस मौके पर गांव के बलराम चौधरी,रुक्मणी वर्मा, पूनम चौधरी ,सिंटू चौधरी और संदीप चौधरी ने लोगों को राहत दिलाने के लिए सहयोग किया।
सरदार सेना के प्रदेश महासचिव चौधरी बृजेश पटेल और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीके वर्मा आज सुबह  बनकटवा में पहुंचे और लोगों में मास्क ,साबुन का वितरित किया इस दौरान डॉक्टर वीके वर्मा ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपाय बताया और कहा कि ग्रामीण इससे भयभीत ना हों बल्कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें ,लॉकडाउन का पालन करें और मांसाहारी भोजन का परहेज करें .डॉक्टर वर्मा ने इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने ,लोगों से मिलना जुलना पूरी तरह से बंद करने और ताजा पका पकाया शाकाहारी भोजन करने की सलाह दिया.कोरोना से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार और सांस लेने सम्बंधी कोई भी लक्षण दिखने पर वह बिना डरे जिला चिकित्सालय कैली में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं ।
बता दें कि इसके पूर्व में भी भुवर सराय,मिश्रौलिया स्टेट,रानीपुर ,बेलाड़ी ,महुडर,खझवा आदि गांवो में जाकर बृजेश पटेल और डॉक्टर वीके वर्मा के साथ इनके सहयोगियों द्वारा राहत सामग्री और जरूरी सुझाव ग्रामीणों को दिया गया है।
 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages