अज्ञात मां ने ममता को किया कलंकित 1 दिन के नवजात को मिट्टी में दबाया - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 मई 2020

अज्ञात मां ने ममता को किया कलंकित 1 दिन के नवजात को मिट्टी में दबाया

उत्तर प्रदेश के एक गांव में कुछ लोगों ने अपने आसपास बच्‍चे के रोने की बेहद धीमी आवाज सुनाई दी. आवाज की दिशा की ओर जाने पर उन्‍होंने मिट्टी के ढेर में एक बच्‍चे को दबा हुआ पाया. बच्‍चे को निकालकर तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले के सोनौरा गाँव के लोगों ने काम के दौरान अपने पास एक बच्‍चे के रोने की आवाज सुनी. जल्द ही, वे उस दिशा की ओर देखने लगे जहां से आवाज़ आ रही थी.
आवाज का पीछा करते हुए वे इस इमारत के पास उस स्‍थान तक पहुंचे जहां निर्माण कार्य चल रहा था. कुछ ही समय में वे एक इमारत के पास एक जंगली जगह पर पहुंचे जहां निर्माण चल रहा था. आवाज को सुनने के बाद उन्‍होंने पास की मिट्टी को हटाया तो एक नवजात शिशु का पैर बाहर आया.बाद में उन्‍होंने सावधानी से बच्‍चे को निकाला और उसे तुरंत अस्‍पताल ले गए. डॉक्‍टर ने बच्‍चे को साफ कर उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्‍टरों के अनुसार, नवजात की हालत स्थिर है लेकिन कुछ कीचड़ उसने निगल लिया.  सिद्धार्थ नगर जिले के इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages