एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 16 और प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। शहर से लेकर गांव तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। प्रवासी मजदूर इसके जिम्मेदार बताये जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के मरीजों के संख्या तेजी से बढ़ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार बस्ती में 16 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। इसके साथ ही 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 02 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार 111 केस एक्टिव हैं।