जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 164 हो गई है, जबकि 43 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से पांच मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 116 हो गई है।
जनपद में आज शनिवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज से एक मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके बाद शाम को आए दूसरी रिपोर्ट में सात प्रवासी मजदूर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी कैली अस्पताल में क्वारंटीन थे।