मरने वाला मजदूर अतर सिंह बेहट थाना इलाके के गांव आलमपुर अमादपुर का रहने वाला था. वह और उसके दस साथी करीब एक माह पूर्व सड़क निर्माण के कार्य में मजदूरी करने के लिए गंगोत्री उत्तराखंड गए थे.
छह मई को वापस गांव के लिए चल दिए. चार दिन बाद गांव में पहुंचे तो अतर सिंह की हालत बिगड़ गई. अतर सिंह के बेटे ने बताया कि 10 मई की सुबह उसे मिर्जापुर ग्लोकल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे सहारनपुर रेफर कर दिया. रास्ते में उसकी मौत हो गई.