बस्ती में 6 लोग कोविड19 के शिकार पाए गए हैं जिससे जनपद में अब पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 18 हो गई है वहीं जनपद में कुल मामले बढ़कर 41 हो गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि नए मिले 6 पॉजिटिव मरीज श्रमिक हैं जो पिछले दिनों महाराष्ट्र से आए हैं , ये सभी पहले से ही जिले में कोरेण्टाइन थे, कोरोना के लक्षण मिलने पर इनका जांच भेजा गया था, जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
बताते चलें कि जनपद में अब तक कुल 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमे से 1 की मृत्यु हो चुकी है तथा 22 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।