73 साल में कुछ बदला है तो बस यह तस्वीर जो ब्लैक एंड व्हाइट से अब रंगीन हो चुका है - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 19 मई 2020

73 साल में कुछ बदला है तो बस यह तस्वीर जो ब्लैक एंड व्हाइट से अब रंगीन हो चुका है

भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद की जो त्रासदी थी आज 73 साल बाद उससे भी ज्यादा भयंकर तबाही देखी जा रही है आखिर तमाम सुबिधाओं की उपलब्धता होने के बाद सरकार ने जनता को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया ?ट्रेन और बसों को उसने क्यों बंद करा दिया?क्या सरकार महामारी की चैन को तोड़ने में कामयाब हो पाएगी या फिर जनता के साथ बर्बरता करने में उसे मजा आता है।
आप इन दोनों तस्वीरों को देखिए एक तस्वीर 1947 के दौर की है और एक तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है यदि इस देश मे 73 साल में कुछ बदला है तो बस यह तस्वीर जो ब्लैक एंड व्हाइट से अब रंगीन हो चुका है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages