केoसीo श्रीवास्तव
भानपुर-देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच करीब 900 सड़क दुर्घटनाओं का मामला सामने आ चुका है जिसमे लगभग 400 लोगों ने अपनी जान गंवाई है इसी बीच ऐसे भी कई स्थान हैं जहां जिम्मदारों की उदासीनता के चलते दुर्घटनाओं का मौका बढ़ जाता है और वहां निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
यह तस्वीर सल्टौआ ब्लॉक के गोरखर ग्राम पंचायत में बनाये गए पानी टँकी से जुड़ा हुआ है जो एक प्रकार का चेंबर है और इसके अंदर पानी की सप्लाई की चैन जोड़ने वाली एक यंत्र लगाई गई है जिससे पानी लाइन के सप्लाई को नियंत्रण किया जा सकता है।
यह चेंबर गोरखर ग्राम पंचायत में देईपार भैसहवा मार्ग के धवरपारा मोड़ पर बनाया गया है लेकिन उसपर अभी तक ढक्कन नही लगाया गया है जो खतरे को दावत दे रहा है। बता दें कि इस मार्ग से कई ग्राम पंचायत के दर्जनों पुरवे के सैकड़ो लोग प्रतिदिन साइकिल -मोटरसाइकिल और बड़ी गाड़ियों से यात्रा करते हैं।