विश्वपति वर्मा-
सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को अच्छा खासा बजट दिए जाने के बाद भी देखने को मिलता है कि ग्राम पंचायत अपनी बदहाली के लिए ही जाना जाता है .अक्सर देखने को मिलता है की ग्राम पंचायत का बजट खड़ंजा मरम्मत ,हैंडपंप मरम्मत ,एवं तालाब मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष खर्च कर दिया जाता है इस नाते ग्राम पंचायत के कई बुनियादी ढांचा पर काम नहीं हो पाता है और सरकार के द्वारा जारी बजट पूरी तरह से खर्च हो जाता है .
तहकीकात समाचार के पाठक पिछले कई महीनों से यह मांग कर रहे थे की उन्हें ऐसी जानकारी दी जाए जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत में खर्च हुए धन का पूरा ब्यौरा आसानी से मिल सके इसके लिए हमने पंचायती राज अधिकारी आरoएसo चौधरी से बात की और उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत के बजट को कहां खर्च किया जाता है और कितना खर्च किया जाता है इसे सरकार द्वारा पूरी तरह से पारदर्शी कर दिया गया है जिसे आप अपने घर बैठ कर जान सकते हैं .
इस संबंध में उन्होंने एक पोर्टल के बारे में जानकारी दी जिसके माध्यम से हम बिल बाउचर समेत ग्राम पंचायत में खर्च हुए धन का पूरा ब्यौरा जान सकते हैं.
सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा
इस तरह का पेज खुलने के बाद आप आल इंडिया रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे ,उसके बाद जिस वर्ष का ब्यौरा चाहते हैं उसपर क्लिक करेंगे जैसे 2020-21
उसके बाद state wise summary report पर क्लिक करेंगे यहां क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा
यह पेज खुलने के बाद आप अपने प्रदेश का चयन करेंगे ,उसके बाद, जिला ,फिर ब्लॉक उसके बाद ग्राम पंचायत का चयन करते ही पूरा ब्यौरा आपके सामने होगा।