उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पंचायत चुनाव प्रभारियों से कहा कि वे जिला स्तर पर पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने के लिए चुनाव होने से पहले ही संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लिया जाए
श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रभारी अपने से संबधित टोली के सदस्यों से संपर्क कर संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लें। इस वीडिया कांफ्रेसिंग में पंचायत चुनाव के प्रदेश प्रमुख विजय बहादुर पाठक भी शामिल हुए थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 59163 ग्राम पंचायतों में (2015 के आंकड़े के अनुसार) में चुनाव का कार्यकाल2020 के अक्टूबर महीने में पूरा हो रहा है प्रदेश अध्यक्ष के इस आह्वान के बाद ऐसा माना जा सकता है कि चुनाव तय समय पर कराने के लिए सरकार की तैयारी है।