केoसीo श्रीवास्तव
सोनहा थाना क्षेत्र के औड़जंगल ग्राम पंचायत के औड़वा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर नगदी एवं समान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
बैंक के बीसी( बैंकिंग कोररेस्पोंडेंट्स) अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि बीती रात में चोरों ने बैंक के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखा 18 हजार रुपया नगद ,लैपटॉप ,चार्जर ,चेकबुक और फिंगरप्रिंट स्कैनर को चोरों ने समेट लिया । उन्होंने बताया कि मामले की सूचना सोनहा पुलिस को दी गई है।