देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. लगातार 21वें दिन यानी आज (शनिवार) एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
आज दिल्ली में पेट्रोल पर 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.38 रुपये और डीजल के लिए 80.40 पैसे चुकाने होंगे. शुक्रवार को पेट्रोल पर 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों के खिलाफ पूरे देश मे जगह जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है शुक्रवार को बस्ती में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल और राहुल कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ ,इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों को फूल भेंट कर उन्हें बधाई दिया।