सोनहा/बस्ती- 27 पैकेट नकली तंबाकू के साथ 1 गिरफ्तार - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 10 जून 2020

सोनहा/बस्ती- 27 पैकेट नकली तंबाकू के साथ 1 गिरफ्तार

केoसीo श्रीवास्तव-

बस्ती- सोनहा पुलिस ने नकली तंबाकू उत्पादों को बेचने वाले एक व्यक्ति को 27 बोरी तंबाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

डुमरियागंज निवासी गुलाम हसनैन ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि वह बंडलपूरी मार्क के तंबाकू के निर्माता हैं लेकिन उनके मार्क का नकली तंबाकू बिकने के लिए बाजार में जा रहा है।हसनैन की सूचना पर सोनहा पुलिस ने असनहरा पुलिस चौकी पर एक पिकअप को रोककर उसको चेक किया तो बंडलपूरी मार्का का तंबाकू उसमें पाया गया जो असली मार्का का कॉपीराइट था।
 पुलिस ने इस मामले में वेवा निवासी खजांची प्रसाद के खिलाफ 98/2020 धारा 420,486,487 IPC व 103,104 ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages