जनपद के अंदर भ्रष्टाचार किस तरह से व्याप्त है इसे देखना हो तो बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल के टोला बोधपुर में आइये एक तरफ नाली का निर्माण हो रहा है और दूसरी तरफ नाली ध्वस्त हो रहा है।
ग्राम पंचायत के बोधपुर निवासी गिरजेश कुमार मौर्य ने तहकीकात समाचार को बताया कि ग्राम पंचायत में आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है और उसके बगल नाली का निर्माण भी हो रहा है उन्होंने बताया कि जिस नाली का निर्माण दो -तीन दिन पहले हुई थी वह आज रात हल्की बारिश होने से ध्वस्त हो गई ।
तस्वीर देखने के बाद सवाल पैदा होता है कि आखिर नाली निर्माण कितना घटिया किया गया जो 24 घंटे बाद ही ध्वस्त हो गया ?क्या कार्यदायी संस्था और निर्माणाधीन विभाग ने जरूरत से ज्यादा अपनी हिस्सेदारी तय कर लिया जिसकी वजह से निर्माण के 2 दिन बाद नाली का भविष्य खत्म हो गया।
राजेन्द्र प्रसाद ,अजय चौधरी ,शिव प्रसाद ,राजेश कुमार सहित गांव के दर्जनों लोगों ने कहा कि नाली निर्माण का कार्य घटिया किस्म का हो रहा था जिसकी वजह से ही हल्की बारिश में दीवाल गिर गई।