विश्वपति वर्मा-
बस्थनवा ग्राम पंचायत के चौरा गांव निवासी शिवसरन राजभर की पुत्री प्रमिला की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसहिया गांव में हुई थी 5 वर्ष पूर्व प्रमिला का अपने पति और ससुराल वालों से रिश्ता टूट गया उसके बाद प्रमिला अपने मायके में माता-पिता के पास रहने लगी प्रमिला के पास एक 5 साल का लड़का भी है जिसका नाम अमन है।
पिता शिवसरन ने बताया कि "उनकी पत्नी का पैर फैक्चर हो गया था जिन्हें लेकर बस्ती अस्पताल में भर्ती थे अपनी मां का देखभाल करने के लिए प्रमिला भी वहीं पर गई हुई थी 5 दिन बाद जब डॉक्टर ने उसकी मां को अस्पताल से छुट्टी दे दिया तब सब लोग घर चले उसके बाद मंगलवार को रात्रि में सबकुछ सामान्य था प्रमिला रात में घर पर थी उसके बाद न जाने कब वह घर से गायब हो गई सुबह शौच के लिए जब कुछ लोग बाहर जा रहे थे तब गांव से 100 मीटर दूरी पर खेत मे उसकी लाश को लोगों ने देखकर परिवारजनों और पुलिस को सूचना दी"
थानाध्यक्ष डीoकेo सरोज ने बताया कि फोरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल पर सभी नमूने लिए गए हैं ,गांव के लोगों और परिवारजनों से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि मृतक प्रमिला अस्पताल में रहकर आई थी इसलिए कोविड-19 की जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।