सरिता हत्यकांड में नामजद आरोपियों को 25 दिन बाद भी बस्ती की रुधौली पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई .सोनहा थाना क्षेत के बसडीला निवासी रामदौड़ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी सरिता की शादी रुधौली थाना क्षेत्र के नगहरा निवासी कमलेश के साथ हुई थी । जहाँ ससुराल वालों ने 28 जून को सरिता के साथ मारपीट किये जिसके कारण उसे प्राण घातक चोट पहुंचा और उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता रामदौड ने बताया कि इस घटना को
सरिता के पति कमलेश जेठ राम प्रताप और शिवकुमार ,ससुर बहाऊराम व सास फूलनदेवी ने दहेज न मिलने के कारण अंजाम दिया उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ रुधौली थाने में तहरीर दिया गया जहां स्थानीय थाने पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट सं0-108 / 2020 धारा -498 ए , 304 बी , आई0 पी0 सी0 व 3/4 डी 0पी0 ऐक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ उसके बाद पुलिस ने अभियुक्त कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । लेकिन अन्य अभियुक्तगण को आज तक गिरफ्तार नही किया जबकि सब लोग घर पर ही है । पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को वरीयता दे रही है यही कारण है कि 25 दिन बाद भी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर हैं।