दिल्ली विधानसभा चुनाव में जब भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा तब भाजपा आईटी सेल ने देश मे सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाना शुरू कर दिया कि दिल्ली वाले हरामखोर हैं ,उन लोगों को मुफ्तखोरी की आदत पड़ गई है ,बिजली और पानी फ्री में मिल गया इस लिए राष्ट्रवादी पार्टी को दिल्ली वालों ने वोट नही दिया और न जाने क्या क्या कहा।
लेकिन जब प्रधान सेवक 5 किलो चावल ,या गेहूं ,1 किलो चना या दाल 3 महीने तक फ्री देने की बात करते हैं तब फिर वही आईटी सेल वाले कूद -कूद कर सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि मोदी 5 किलो चावल मुफ्त दे रहे हैं,1 किलो दाल 1 महीने में मुफ्त दे रहे हैं और तो और चना भी मुफ्त ही है ।
अब तथाकथित देशभक्त बंदरों की तरह उछल कूद कर बताते नही थक रहे हैं कि मोदी कितने अच्छे हैं ,भाजपा कितनी बड़ी राष्ट्रवादी पार्टी है जो 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में 5 किलो राशन देने जा रही है।
यही होता है अंधभक्ति और दोगलापन ,जब केजरीवाल करें तो वह मुफ्तखोरी की आदत डाल रहे हैं और जब मोदी करें तब गरीबों की सेवा।