बस्ती-गरीब कल्याण रोजगार अभियान की जानकारी ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर दी जाए-जिलाधिकारी - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बस्ती-गरीब कल्याण रोजगार अभियान की जानकारी ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर दी जाए-जिलाधिकारी

विश्वपति वर्मा -

बस्ती- जनपद का चयन गरीब कल्याण रोजगार अभियान में हुआ योजना में तेजी लाने के लिए जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर के साथ  योजना में शामिल एजेंडे पर  साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के लिए जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है और कहा कि योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर अवगत कराया जाए।
जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में  गरीब कल्याण रोजगार योजना में शामिल सभी बिंदुओं की समीक्षा करें ,उन्होंने कहा योजना के  अंतर्गत दिये गये लक्ष्यों की प्रगति में यदि कोई भूमि संबंधी विषय आये तो विभागीय जनपदीय अधिकारी बी0डी0ओ0 द्वारा उसे अविलम्ब  उप जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाएं  .जिला अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में यदि बजट की अनुपलब्धता का विषय आता है तो विभागीय जनपदीय अधिकारी बी0डी0ओ उसे मुख्य विकास अधिकारी बस्ती को सूचित करें

 आशुतोष निरंजन ने कहा कि भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की सूचना को दैनिक आधार पर योजना के पोर्टल पर दर्ज कराए साथ ही योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने  एवं प्रचार - प्रसार हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों को भी अभियान की मूलभूत जानकारी उपलब्ध करायी जाये । 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है इस अभियान को 125 दिनों तक मिशन मोड में चलाया जाएगा. इस योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये के फंड से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों को कराया जाएगा जिससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा.

यह अभियान ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि केे क्षेत्र में चलेेगा ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages