बिसुही नदी पर बने पुल का एप्रोच जलमग्न ,जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल ने सीएम को लिखा पत्र - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जुलाई 2020

बिसुही नदी पर बने पुल का एप्रोच जलमग्न ,जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल ने सीएम को लिखा पत्र

बस्ती- गौर ब्लॉक के उत्तरी सिरे पर स्थिति बिसुही नदी पर बने पक्के पुल बेलवरिया घाट का एप्रोच जलमग्न होने से उत्पन्न समस्या से निजात पाने के लिए अपना दल एस के प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र उप जिलाधिकारी हरैया को सौंपा।

   जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल में बताया कि बेलवरिया घाट का एप्रोच पूरी तरह जलमग्न हो गया है जिससे ग्राम पंचायत माझा मानपुर का सड़क संपर्क जनपद के सभी छोटे बड़े कार्यालयो से कट गया है। 

एप्रोच की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अपना दल ने अनेकों बार धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद ने भी अपने स्तर से समस्या समाधान के लिए प्रयास किया,परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर आने जाने के लिए मजबूर हैं। ज्ञापन के माध्यम से राम सिंह पटेल ने तत्काल नाव की व्यवस्था कराके आवागमन बहाल कराने एवं एप्रोच की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग की।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages