भारत में Covid-19 के एक दिन में सर्वाधिक 64,399 नये मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21,53,010 हो गये हैं.जबकि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 14,80,884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार 861 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 43379 हो गई है.
भारत में पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत पहुंच चुकी है. 8 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा टेस्ट भी किए गए, आंकड़ों के अनुसार 8 अगस्त को 7,19,364 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि अब तक कुल 2,41,06,535 लोगों की जांच की जा चुकी है.