सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व पर निःशुल्क बस यात्रा करवाने का दिया निर्देष - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 1 अगस्त 2020

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व पर निःशुल्क बस यात्रा करवाने का दिया निर्देष

मुख्यमंत्री MYogiAdityanath  ने कहा है कि रक्षाबन्धन के पर्व के दृष्टिगत 02 अगस्त, 2020 को प्रदेश में राखी व मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। कोविड-19 व संचारी रोगों पर नियंत्रण के उद्देश्य से विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान हेतु शनिवार व रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित है।

मुख्यमंत्री  ने विगत 03 वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन के पर्व पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।


इसके तहत 02 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे से 03 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच (24 घंटे के लिए) निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री  ने रक्षाबन्धन के पर्व पर पुलिस को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रक्षाबन्धन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए, कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए और पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं।
तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages