बस्ती -फोन पर बात करते हुए युवक आया और पुल से लगा दिया कुवानों नदी में छलांग, लापता - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 8 अगस्त 2020

बस्ती -फोन पर बात करते हुए युवक आया और पुल से लगा दिया कुवानों नदी में छलांग, लापता

बस्ती-कुवानों नदी के शिवाघाट पुल से एक युवक के नदी में कूदने की वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गौर थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी दीपक पुत्र परशुराम 22 वर्ष की नदी में कूदने की जानकारी मिली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक फोन पर किसी से बात करते हुए आया और पुल पर फोन रखकर नदी में छलांग लगा दिया . उसके बाद खबर सुनकर सैकड़ो लोग पहुंचे लेकिन युवक का पता नही चल पाया . सूचना के बाद मौके पर सोनहा और गौर थाने की पुलिस मौजूद थी।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages