अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिभावान युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को यूoएन एनoएसoसी, आयर लैंड, डीoपीoआरoएमoआई, नाईजीरिया द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ।
यह सम्मान चन्द्र प्रकाश चौधरी को मानव शांति सुरक्षा व कला संस्कृति के उत्थान विकास के कार्यों के लिए प्रदान किया गया ।
चन्द्रप्रकाश मूल रूप से बस्ती जनपद के निवासी हैं वह कई वर्षों से असहाय बच्चो को नि: शुल्क कला शिक्षा व पठन पाठन सामग्री प्रदान करते रहे हैं एवं अपनी चित्रकारी की बदौलत अनेको बार राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो कर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं।