India Coronavirus Updates:
कोरोना वायरस की स्थिति भारत में बद से बदतर होती जा रही है. भारत हर दूसरे दिन एक लाख नए मामले जोड़ रहा है. 14 अगस्त, 2020 की सुबह तक देश में COVID-19 के कुल मामले 24.61 लाख हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 64,553 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 1,007 मरीजों की मौत हो गई है. देश में अब तक कुल 24,61,190 कोरोना के मामले हो चुके हैं.
इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 17 लाख के पार चल रही है. अब तक 17,51,555 लोग कोरोना से जीत चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 55,573 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 70.17% चल रहा है. देश में कोरोना कुल मामलों में से 26.88 फीसदी केस एक्टिव हैं.